ट्रिपल आई टी ने भविष्य से लड़ने के लिए बैज्ञानिको को तैयार किया इसी में नौतनवा महाराजगं से ताल्लुक रखने वाले एक माध्यम वर्गीय परिवार के डा0 आशीष कुमार भंडारी जिन्होंने मौसम के अनुमान पर शोध किया की समय के पहले आने वाली घटनाओ को बताकर प्राकृतिक आपदाओ से बचाया जा सकता है इसी विषय पर उन्हें गोल्ड और सिल्वर मेडल के साथ पी0एचडी0 की उपाधि प्रदान की गयी साथ ही इन्होंने ने ये सिद्ध किया की मेनहत और परिश्रम के द्वारा किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है साथ अन्य भविष्य के बैज्ञानिको को बधाई
0 Comments