logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

इस बुधवार स्कूलों में नहीं बंटेगा दूध : मिड-डे मील व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की बैठक में शनिवार को लिया गया निर्णय

इस बुधवार स्कूलों में नहीं बंटेगा दूध : मिड-डे मील व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की बैठक में शनिवार को लिया गया निर्णय

मैनपुरी : मिड-डे मील व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को एक पदाधिकारी के आवास पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोविंद पांडेय ने कहा कि शासन ने मौजूदा शिक्षा सत्र में मिड-डे मील के मैन्यू में बदलाव किया है। बुधवार को कोफ्ता-चावल के साथ 200 मिली लीटर उबला हुआ दूध प्रत्येक बच्चे को उपलब्ध कराना है। मिड-डे मील में शासन स्तर से बदलाव तो कर दिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल में कनवर्जन कास्ट की धनराशि नहीं भेजी गई है।

ऐसे में शिक्षकों को अपनी जेब से रुपये खर्च करके स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन बनाना पड़ रहा है। महामंत्री राजकिशोर यादव ने कहा कि कई बार विभाग के आलाधिकारियों के माध्यम से शासन को अपनी समस्या से अवगत कराया जा चुका है। हर बार जिले के शिक्षकों को आश्वासन देकर बहला दिया जाता है। लेकिन, अब हम लोग अपनी जेब से खर्च करके मिड-डे मील की व्यवस्था नहीं करा पाएंगे। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को प्रदेश कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया था लेकिन आज तक मुख्यमंत्री स्तर से इस गंभीर समस्या पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

सभी शिक्षकों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि इस बार नौ सितंबर बुधवार को जिले के किसी भी परिषदीय स्कूल में मिड-डे मील के अंतर्गत बच्चों को दूध का वितरण नहीं कराया जाएगा। विरोध स्वरूप सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय पर धरना देकर बीएसए को ज्ञापन सौंपेंगे।

     खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. इस बुधवार स्कूलों में नहीं बंटेगा दूध : मिड-डे मील व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की बैठक में शनिवार को लिया गया निर्णय
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/blog-post_5.html

    ReplyDelete