बीएसए नहीं मान रहे हाईकोर्ट का आदेश : बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश की भी अनदेखी की जा रही
इलाहाबाद : प्रदेश में गणित एवं विज्ञान शिक्षकों की भर्ती में बीएसए पर मनमानी के आरोप लगाए गए हैं। कहा गया है कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश की भी अनदेखी की जा रही है।
हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों सत्येंद्र कुमार सिंह और दिव्य प्रकाश मिश्र ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के अधिकांश जनपदों में नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए 11 जुलाई के शासनादेश का पालन किया जा रहा है लेकिन इलाहाबाद में इसकी अनदेखी जा रही है।
उनका कहना है कि शासनादेश में बीएससी गणित की डिग्री लेने वालों की ही भर्ती किए जाने का निर्देश है लेकिन इलाहाबाद में इसके इतर डिग्रीधारकों को भी नियुक्ति दी जा रही है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments