मिड-डे-मील के मामले पर टीचर बोले, चाय की तरह होती है सब्जी : गंदगी के बीच खाना खाने को मजबूर हैं बच्चे परोसी गई कच्ची रोटी, सहमे रहे छात्र तो भूखे लौट अक्षय पात्र के किचन से मजिस्ट्रेट टीम
लखनऊ (डीएनएन)। सब्जी में आलू-मटर की जगह पानी की मात्रा ज्यादा थी। बच्चों को दी जाने वाली रोटी भी कच्ची और कोयले से लिपटी हुई थी।
राजाजीपुरम। प्राथमिक विद्यालय में अक्षय पात्र के मीनू के अनुसार गुरुवार को राजमा की सब्जी व रोटी का वितरण होना तय था लेकिन राजमा की जगह सब्जी में गिने चुने चनें व आलू का घोल बनी सब्जी व जली रोटियां वितरित की गईं। जिसका नजारा प्राथमिक विद्यालय आलमनगर व भपटामऊ में देखा गया। जहां चौतरफा गंदगी के बीच बच्चे मिड-डे-मील लेकर खानें को मजबूर दिखे। प्राथमिक विद्यालय आलमनगर में इंचार्ज पूनम श्रीवास्तव मिड-डे-मील बंटनें के समय विद्यालय से नदारत थीं। यहां पर सहायक अध्यापिका मंजू श्रीवास्तव व बीटीसी प्रशिक्षुक विद्यालय में मौजूद थे और बीटीसी प्रशिक्षुक व बच्चे खाना बांटनें में लगे थे। विद्यालय के चौतरफा व्याप्त गंदगी थी। विद्यालय के सामनें गढ्ढे में गंदा पानी भरा हुआ था और गंदगी के बीच बच्चे खाना खाते रहे। जिससे कभी भी यह नन्हें मुन्ने बच्चे संक्रामक रोग की चपेट में आ सकते हैं। यहां 126 बच्चें उपस्थित थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय भपटामऊ में इचार्ज गीता शुक्ला अवकाश पर थीं और सहायक अध्यापिका अपनी कुर्सी पर आराम फरमा रही थीं। बच्चे मिड-डे-मील का भोजन वितरित कर रहे थे। यहां पर 92 बच्चें उपस्थित थे।
खबर साभार : डीएनए
0 Comments