हाईकोर्ट के आदेश के बाद से ही सदमे में थे शिक्षामित्र रजनेश : शिकोहाबाद विधायक ओमप्रकाश वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव, विधायक प्रतिनिधि गौरव यादव ने घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
फीरोजाबाद : शिकोहाबाद के गांव नगला आमरी निवासी शिक्षामित्र रजनेश कुमार यादव का मंगलवार को निधन हो गया। परिजनों की माने तो जिस दिन से समायोजित शिक्षामित्रों को हटाने संबंधी आदेश आया था। उसी दिन से रजनेश सदमे में चल रहे थे।
42 वर्षीय रजनेश कुमार यादव पुत्र डोरीलाल यादव गांव के ही प्राथमिक स्कूल में शिक्षामित्र के रूप में तैनात थे। पत्नी सुषमा लता देवी का कहना है जिस दिन से न्यायालय का आदेश आया था, उसी दिन से वह सदमे में थे तथा उनकी तबियत खराब हो गई। बीते बीस दिन से उनका स्वास्थ्य निरंतर बिगड़ रहा था। मंगलवार को तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें आगरा ले जाते वक्त मार्ग में निधन हो गया। रजनेश के एक बेटी एवं दो बेटे हैं। परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। शिकोहाबाद विधायक ओमप्रकाश वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव, विधायक प्रतिनिधि गौरव यादव ने घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
साभार : दैनिकजागरण
0 Comments