logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

देवरिया में हार्टअटैक से शिक्षामित्र की मौत : वहीं दूसरी तरफ बस्ती में सदमे से गई दो शिक्षामित्रों के परिजनों की जान

देवरिया में हार्टअटैक से शिक्षामित्र की मौत : वहीं दूसरी तरफ बस्ती में सदमे से गई दो शिक्षामित्रों के परिजनों की जान

गोरखपुर : समायोजन रद्द होने के सदमे से गुरुवार दोपहर करीब दो बजे देवरिया में एक शिक्षामित्र की हार्टअटैक से मौत हो गई। वह तैनाती स्थल रामपुर कारखाना क्षेत्र से जिला मुख्यालय पर आयोजित शिक्षामित्र संघ की बैठक में भाग लेने जा रहे थे।

रामपुर कारखाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव निवासी उदयभान (35) पुत्र थवई प्रसाद की तैनाती प्राथमिक विद्यालय नूनखार पर थी। परिवारीजनों के मुताबिक समायोजन रद होने से वह काफी परेशान थे।

उधर, बस्ती में सल्टौआ के आमा प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षामित्र बहरैची प्रसाद के पिता संतराम (60) और रुधौली के पचारी खुर्द में तैनात महिला शिक्षामित्र दुर्गावती देवी के ससुर राजाराम चौधरी की सदमे से मौत हो गई। दुर्गावती के पति बेरोजगार हैं। नाममात्र की खेती पर बैंक का कर्ज भी है।

          खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments