logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मन की बात : "काका हमार विधायक होखे नाहीं डेराइब हो" के गाने को चरितार्थ करते आम शिक्षक और खास शिक्षक......

मन की बात : काका हमार विधायक होखे नाही डेराइब हो के गाने को चरितार्थ करते आम शिक्षक और खास शिक्षक........


आज कल मैं बहुत उलझन में जी रहा हु पता नहीं क्यों उस उलझन का जबाब खोजने की कोशिश कर रहा हु पर जबाब सामने होते हुए भी असहाय महसूस कर रहा हु अगर सच कहु तो वो भी अपने भाई के खिलाफ नहीं मेरा मन नहीं कह रहा कि उस बात को इस शिक्षक समाज को बताऊ क्योकि यहाँ तो विद्वानों की भरमार है मेरी बात को अन्यथा ले लेने कहेंगे ये कौन है हमें नसीहत देने वाले बड़ी असमंजस में आँख के सामने अन्याय देख रहा हु और चुप चाप शिक्षा व्यवस्था को जैसे कोई हाइजैक कर लिया हो |


ऐसा मुझे लग रहा की क्या करू मैं तो चाणकय का वंशज हु फिर भी गुरु को ही अपनी मर्यादा मिटाते हुए देख रहा हु जिनके जिम्मे इस देश के नागरिक को सवारने का कर्त्तव्य है लेकिन मैं कुछ दिनों से महसूस कर रहा हु की जैसे आदमी में आम आदमी और खास आदमी है वैसे मेरे गुरु जी में भी आम गुरु जी और खास गुरु जी है मै एक शिक्षक हु मुझे इस बात को नहीं कहना चाहिए लेकिन गरीब बच्चों के साथ क्या वर्ताव  ही रहा है यह किसी भी शिक्षक के लिए असहनीय है मेरे सभी गुरुजन ऐसे नहीं है कुछ जो बहुत बढ़िया घर से आये है उन्हें सही मायने में नौकरी की जरुरत नहीं थी फिर भी घर बैठ कर हमारे शिक्षक समाज को बदनाम कर रहे है अरे भाई जब भगवान ने सब कुछ आप को दिया है तब आप को दूसरे भाई को मौका देना चाहिए लेकिन न पढ़ाएंगे और न पढने के लिए किसी और का मौका देंगे और पुर समाज में शिक्षक की बुराई कराएँगे इन गुरु से बढाकर एक और गुरु जी है जिनका राजनैतिक पकड़ है |


 वो भी इन्ही के आदर्शो पर चल कर शिक्षक समाज को बदनाम कर रहे है अरे भाई आप लोग जब परिपूर्ण है तो आप को नौकरी की आवश्यकता तो है नहीं इसलिए आप लोगो को दूसरे को मौका देना चाहिए मई तो एक छोटा शिक्षक हु आ खास गुरु जी लोगो को हिदायत नहीं दे सकता लेकिन इस देश के आप अगर नागरिक है तो देश के गरीब बच्चों के बारे में सोचिये साथियो ये थी मेरी उलझन जो कई दिनों से परेशान कर रहा था अब निर्णय आप पर है क्या हम सही कर रहे है इस समाज के साथ अगर किसी भाई को बुरा लगा हो तो मैं क्षमा चाहता हुं |

                     आप का एक "आम शिक्षक"


Post a Comment

0 Comments