टीईटी मोर्चा ने उठाई संपूर्ण समायोजन की मांग : टीईटी योग्यता धारकों का मानना है कि समायोजन सुनिश्चित, न्यायालय भी भावनाओं का करेगा सम्मान।
देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा बरहज की बैठक गुरुवार को तहसील अध्यक्ष अंकित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जेनिथ सेंट्रल स्कूल में हुई, जिसमें टीईटी अभ्यर्थियों के संपूर्ण समायोजन की मांग की गई और इसके लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव कर रही है। इसके खिलाफ मोर्चा बिगुल फूंकेगा, जिसकी शुरुआत 27 सितंबर को तहसील मुख्यालय से होगी। प्रहलाद यादव ने कहा कि हम हक के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करते रहेंगे। अमरनाथ यादव ने कहा कि आने वाले समय में टीईटी योग्यता धारकों का समायोजन सुनिश्चित है। न्यायालय भी हमारी भावनाओं का सम्मान करेगा। सुरेश यादव ने कहा कि हमें एकजुट होना होगा। बिना संगठित हुए न्याय की कल्पना बेमानी होगी।
इस दौरान अनिल मिश्र, दीपनारायण गुप्त, मीना चौहान, महेश जायसवाल, गो¨वद, संदीप जायसवाल, नवनीत पाठक, नीरज ¨सह, बृजेश मिश्र, संदीप जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, मनीष जायसवाल आदि मौजूद रहे।
0 Comments