logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अपने बच्चों को पढ़ाये और आर्थिक सहायता भी पाये : बच्चों के स्कूल में पढ़ने के प्रमाण पत्र के साथ श्रमिक को करना होगा आवेदन

निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों (राजमिस्त्री, कारपेंटर, सड़क, बिजली पोल लगाने वाले या सिंचाई परियोजना में कार्यरत आदि) के बच्चों की पढ़ाई के लिए उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। योजना के तहत इस वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए ढाई हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा दिलाने पर भी हर महीने 200 से 300 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। ऐसे मिलेगा लाभ - आर्थिक सहायता के लिए उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण कराना आवश्यक है। पंजीकरण के समय निर्माण श्रमिक को अपने प्रार्थना पत्र के साथ पासपोर्ट आकार के दो फोटो, आयु का प्रमाण पत्र, कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में काम करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रतिमाह आर्थिक सहायता - कक्षा छह से आठ तक - 200 रुपए - कक्षा 9 से 10 तक - 250 रुपए - कक्षा 11 से 12 तक - 300 रुपए - आईटीआई - 300 रुपए - पॉलीटेक्निक के लिए - 1000 रुपए - उच्च शिक्षा के लिए - 2500 रुपए यहां करें आवेदन उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय अजबपुर देहरादून एवं मुख्य कार्यालय हल्द्वानी में है। बच्चों के स्कूल में पढ़ने के प्रमाण पत्र के साथ श्रमिक को यहां आवेदन करना होगा। युवाओं, विद्यार्थियों, वृद्ध, विकलांग, महिलाओं, विधवाओं और कलाकारों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अमर उजाला ऐसी योजनाओं को शृंखलाबद्ध तरीके से प्रतिदिन प्रकाशित कर रहा है। आप इन योजनाओं को पढ़कर इनका लाभ उठा सकते हैं। योजनाओं के बारे में यदि आपको किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। ई-मेल : bsbora@ddn.amarujala.com मोबाइल नंबर: 9675202099 (सुबह 10 से 11 बजे के बीच ही फोन करें)


Post a Comment

0 Comments