शिक्षकों ने मांगी नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा : सरकार ने यह मांगें न मानी तो संघर्ष किया जाएगा तेज
जासं, इलाहाबाद : माध्यमिक विद्यालयों को निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा एवं यात्रा भत्ता देने की मांग उठी है। प्रांतीय सदस्य डॉ. शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि हर शिक्षक को निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा व यात्रा भत्ता के साथ आवासीय सुविधा को लेकर उनका संगठन संघर्षरत है। सरकार ने यह मांगें न मानी तो संघर्ष तेज किया जाएगा। वहीं प्रदेश कुंजबिहारी मिश्र व अजय सिंह ने आयोग की परीक्षा में 45 साल तक शामिल होने व नवीन पेंशन कटौती को लेकर लड़ाई तेज करने का एलान किया। अध्यक्षता वरिष्ठ नेता महेशदत्त शर्मा ने की। इस दौरान जगदीश प्रसाद, प्रमोद त्यागी, डॉ. डीके सिंह मौजूद थे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments