logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Shiksha) ने पूरे पाठ्यक्रम को बांटा : सितम्बर हिन्दी के सुलेख, वाचन और इमला के नाम तो अक्तूबर गिनती, गुणा-भाग, पहाड़ों में रची-बसी गणित के नाम : क्लिक निर्देश पत्र भी देखें |

बेसिक शिक्षा परिषद ने पूरे पाठ्यक्रम को बांटा : सितम्बर हिन्दी के सुलेख, वाचन और इमला के नाम तो अक्तूबर गिनती, गुणा-भाग, पहाड़ों में रची-बसी गणित के नाम : क्लिक निर्देश पत्र भी देखें |

राज्य मुख्यालय : सितम्बर हिन्दी के सुलेख, वाचन और इमला के नाम तो अक्तूबर गिनती, गुणा-भाग, पहाड़ों में रची-बसी गणित के नाम..। अब कुछ यूं सरकारी स्कूलों का शैक्षिक स्तर बढ़ाया जाएगा। हर महीने एक विषय अभियान के तौर पर पढ़ाया जाएगा। हर शनिवार को कक्षाओं में प्रतियोगिता होगी और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी स्कूलों की पढ़ाई का स्तर सुधर नहीं रहा है। खण्ड से लेकर मंडल स्तर तक के अधिकारी निरीक्षण नहीं कर रहे हैं।

वहीं, अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए स्कूलों में भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि कड़े निर्देशों के बावजूद अधिकारी सार्थक और प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद ने पूरे पाठ्यक्रम को बांटा है। अब इसकी कड़ाई से मॉनिटरिंग करनी होगी |

       खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

1 Comments

  1. बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Shiksha) ने पूरे पाठ्यक्रम को बांटा : सितम्बर हिन्दी के सुलेख, वाचन और इमला के नाम तो अक्तूबर गिनती, गुणा-भाग, पहाड़ों में रची-बसी गणित के नाम : क्लिक निर्देश पत्र भी देखें |
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/basic-shiksha.html

    ReplyDelete