logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

डिफॉल्ट एंड्रायड ब्राउजर में फोल्डर्स और बुकमार्क्स को कैसे Add और Remove करें

डिफॉल्ट एंड्रायड ब्राउजर में फोल्डर्स और बुकमार्क्स को कैसे Add और Remove करें

आप लोगों को शायद पता ही होगा कि किसी भी अन्य ब्राउजर की तरह, एंड्रायड स्मार्टफोन का डिफॉल्ट ब्राउजर फास्ट ब्राउजिंग के लिए बुकमार्क और फोल्डर्स को जोड़ना अलाउ करता है, लेकिन जिन्हें नहीं पता उनके लिए लिए बता दें कि आप चाहें तो आसानी से इसमें बुकमार्क या फोल्डर्स को एड और रिमूव कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत सरल है:

एक बुकमार्क/फोल्डर को Add करने के लिए

जिस पेज को आप बुकमार्क करना चाहते हैं, उसे खोलें, अब मेन्यु बटन पर टैप

अगर जरूरत हो तो Label चेंज करें।

इसके बाद बुकमार्क्स को सेव करने के लिए 'OK' पर क्लिक करें, या 'Add to' या फिर 'Other folder' को सेलेक्ट करें, एक नए फोल्डर पर ब्राउज करें या फिर एक नए फोल्डर को जोड़े और 'OK' पर टैप करें।

एक बुकमार्क/फोल्डर को रिमूव करने के लिए

Tabs बटन पर टैप करें और फिर बटन को बुकमार्क्स करें

एक फोल्डर या बुकमार्क को टच करके होल्ड करें, इसके बाद पॉप-अप मेन्यु लिस्ट में से 'Delete bookmark' या 'Delete folder' को सेलेक्ट करें।

इसके बाद कंफर्म करने के लिए 'OK' को प्रैस कर दें।

बस अब आपका बुकमार्क या फोल्डर रिमूव हो जाएगा।

Tags: # Android ,  # smartphones ,  # Android’s default browser ,  # android browser ,  # Tips to edit folders ,  # edit bookmarks ,  # Folders ,  #Bookmarks ,  # Tech Guide ,  # Tips Tricks ,  #Tech News , 

Post a Comment

0 Comments