सीटीईटी में शामिल हुए 88 फीसदी छात्र : रविवार को सीटीईटी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई।
लखनऊ। लखनऊ। सीबीएसई की ओर से आयोजित सीटीईटी के पेपर की परीक्षा 70 सेंटर पर कराई गई। वहीं राजधानी में परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,680 परीक्षार्थियों का परीक्षा देनी थी। जबकि 88 प्रतिशत परीक्षर्थियों ने अपनी आमद दर्ज कराई। वैसे तो सवालों ने परीक्षार्थियों का कड़ा इम्तिहान नहीं लिया। हां, इंग्लिश के पेपर ने थोड़ी परेशानी जरूर खड़ी की। वहीं अन्य हिस्से से आए सवालों के जवाब देने में खासी परेशानी नहीं हुई। इस बार परीक्षा में बढ़ाए गए 30 मिनट के बदलाव से परीक्षार्थी काफी खुश दिखे। वहीं पिछले साल की तुलना में इस बार का पर्चा काफी आसान आया था।
रविवार को सीटीईटी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। सुबह की पाली में जूनियर व दोपहर की पाली में प्राइमरी स्तर के लिए परीक्षा हुई। जूनियर वर्ग के पेपर में बाल विकास व शिक्षाशास्त्र से जुड़े 30 प्रश्न थे। जबकि दूसरे भाग गणित और विज्ञान का था। तीसरा सिर्फ आर्ट साइड कैंडिडेट्स के लिए था। इसमें से 60 सवाल पूछे गए थे। जबकि चौथा व पांचवां भाग भाषा से संबंधित था। दोनों में से 30-30 सवाल आए थे। दूसरी पाली में प्राइमरी वर्ग के लिए आयोजित हुए पेपर को पांच भागों में बांटा गया था। पहला भाग बाल विकास व शिक्षाशास्त्र, दूसरा गणित, तीसरा पर्यावरण अध्ययन, चौथे व पांचवे हिस्से में भाषा पर आधारित सवाल थे। इन सभी में 30-30 सवाल पूछे गए थे। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि दोनों पालियों में लगभग 88 फीसदी छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि 12 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है।
खबर साभार : डीएनए
1 Comments
सीटीईटी में शामिल हुए 88 फीसदी छात्र : रविवार को सीटीईटी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई।
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/88.html