7वें वेतन आयोग को लेकर सम्मेलन आज : केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इसकी बारीकियों के बारे में देंगे जानकारी, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारी विरोधी
लखनऊ : सातवें वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों ने सक्रियता बढ़ा दी है। आयोग की वास्तविक स्थिति और कर्मचारियों को इससे होने वाले लाभ और नुकसान पर बुधवार को रवीद्रालय में सम्मेलन किया जाएगा। राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि सातवें वेतन आयोग का जो खाका तैयार किया गया है, वह कर्मचारी विरोधी है । इसमें कर्मचारियों को लाभ कम और हानि ज्यादा होने वाला है ।
इसको लेकर इसमें यह सम्मेलन किया जा रहा है , इसमें केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इसकी बारीकियों के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारी विरोधी है। यहां तक की कोर्ट के निर्देश के बाद भी कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मांगों को लेकर जल्द ही प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।
खबर साभार : नवभारतटाइम्स
0 Comments