शिक्षामित्र 5 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर देंगे धरना : एनसीटीई का विरोध जताते हुए ; पदाधिकारियों ने कहा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर मानव संसाधन विकास मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षामित्र हाईकोर्ट के आदेश पर समायोजन रद्द किए जाने के विरोध में 5 अक्तूबर को नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना देंगे। इस संबंध में शिक्षामित्रों ने सूचना पुलिस आयुक्त दिल्ली को दे दी है। शिक्षा मित्र धरना देकर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) का विरोध जताएंगे।
उत्तर प्रदेश संयुक्त शिक्षा मोर्चा के गाजी इमाम आला, कौशल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार शाही व शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि यूपी के शिक्षामित्रों के मामले में एनसीटीई ने हाईकोर्ट में गलत शपथ पत्र दाखिल किया है। पदाधिकारियों ने कहा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर मानव संसाधन विकास मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
0 Comments