logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नवोदय की तर्ज पर चलेंगे आश्रम पद्धति विद्यालय : प्रदेश के 59 जिलों में 76 आश्रम पद्धति विद्यालय चल रहे ; नवोदय विद्यालयों की तरह इनमें कक्षा 6-12 तक की पढ़ाई होगी।

नवोदय की तर्ज पर चलेंगे आश्रम पद्धति विद्यालय : प्रदेश के 59 जिलों में 76 आश्रम पद्धति विद्यालय चल रहे ; नवोदय विद्यालयों की तरह इनमें कक्षा 6-12 तक की पढ़ाई होगी।

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में संचालित और निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। इससे इन विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आ सकेगा। यह निर्णय कैबिनेट की बैठक में किया गया।

प्रदेश के 59 जिलों में 76 आश्रम पद्धति विद्यालय चल रहे हैं। इनके अलावा 16 जिलों में अगले 5 साल में एक-एक आश्रम पद्धति विद्यालय खोले जाएंगे। नवोदय विद्यालयों की तरह इनमें कक्षा 6-12 तक की पढ़ाई होगी। वर्ष 2020-21 तक इनमें हो रही कक्षा 1-5 तक की पढ़ाई खत्म कर दी जाएगी। संस्थाओं में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति व जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के बच्चों को पहले की तरह ही प्रवेश दिया जाएगा।

       खबरसाभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments