जिन लोगो को बी0आर0सी0 पर विद्यालयो को अनुश्रवण की जिम्मेदारी दी गयी है वे अब सभी लोग बेसिक शिक्षा परिषद् में एक क्लर्क का कार्य कर रहे है नित प्रति दिन विभाग से सूचनाओ का अम्बार आता है कभी एम् डी एम् फीडिंग छात्रो का ऑफलाइन डेटा फीडिंग समाजवादी फीडिंग ना जाने ऐसे बहुत सी सूचनाये आती है कितना बताऊ और बी0आर0सी0 पर कंप्यूटर लेखाकार की ब्यवस्था ही नहीं है रोज बिभाग को कुर्ती देव फॉन्ट में सूचना चाहिए यानी आप को कंप्यूटर ना आता हो फिर भी आप डाटा फीड करेंगे पता नहीं जो बड़े अधिकारी है उन्हें तो आदेश देना है लेकिन कभी धरातल पर आकर मानवीय संसाधन तो दीजिये अध्यापक को अध्यापक रहने दे उसे बउक यानि बहु उद्देशीय कर्मचारी न बनाये तभी इस बेसिक शिक्षा परिषद् का कुछ ही सकता है नहीं तो ऊपर वाला ही इस विभाग को बचा सकता है
0 Comments