logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

फेसबुक (एफबी) का फ्री इंटरनेट अब हुआ फ्री बेसिक्स : भारत में ऐसी 30 वेबसाइटें हैं, जिन पर जाने के लिए इस सेवा के तहत कोई डेटा शुल्क नहीं वसूला जाता।

फेसबुक (एफबी) का फ्री इंटरनेट अब हुआ फ्री बेसिक्स : भारत में ऐसी 30 वेबसाइटें हैं, जिन पर जाने के लिए इस सेवा के तहत कोई डेटा शुल्क नहीं वसूला जाता।

न्यूयॉर्क। दुनिया भर में इंटरनेट से अछूते लोगों को इससे जोड़ने के लिए फेसबुक ने इंटरनेट डॉट ओआरजी अभियान शुरू किया है। इसे और बेहतर व ज्यादा सुविधाओं से लैस करते हुए सोशल साइट ने इसे नया नाम दे दिया है। अब इसे ‘फ्री बेसिक्स’ कहा जाएगा। इसके साथ ही इसे ज्यादा सुरक्षित और इसमें कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के फेसबुक मुख्यालय का दौरा करने से पहले कंपनी ने यह बदलाव किया है। इस अभियान के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने बताया कि वर्तमान में जो लोग इंटरनेट डॉट ओआरजी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए इसका उपयोग जारी रहेगा। अब यह गूगल प्ले स्टोर पर ‘फ्री बेसेक्सि’ नाम से नजर आएगा। डेनियल्स ने बताया कि भारत समेत पूरे एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में एक अरब से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इस सेवा से 17 देशों के कई मोबाइल ऑपरेटर कंपनियां जुड़ी हैं। भारत में इससे रिलायंस मोबाइल कंपनी जुड़ी हुई है। इसके तहत लोगों को बिना डेटा चार्ज के कुछ वेबसाइटों की एक्सेस दी जाती है। एजेंसी

भारत में ऐसी 30 वेबसाइटें हैं, जिन पर जाने के लिए इस सेवा के तहत कोई डेटा शुल्क नहीं वसूला जाता। एजेंसी

Post a Comment

0 Comments