logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

28 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रस्तावित : शिक्षामित्रों को सम्मान वापस मिलेगा : सीएम

28 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रस्तावित : शिक्षामित्रों को सम्मान वापस मिलेगा : सीएम

आगरा (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया है कि शिक्षामित्रों को उनका सम्मान वापस दिलाया जाएगा। कहा, वह शिक्षामित्रों के साथ हैं। धैर्य रखें, जल्द कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा। सीएम के आश्वासन पर शिक्षामित्रों ने रविवार को धरना स्थगित कर दिया है। लेकिन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। शनिवार को आगरा आए मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस में शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह इस मामले में कोई रास्ता निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

सोमवार को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षामित्र स्कूलों जाएंगे, लेकिन पढ़ाएंगे नहीं। काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित करेंगे। 28 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रस्तावित है।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments