logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षामित्रों का 28 सितम्बर को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना : राज्य सरकार शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में कोई प्रस्ताव लाती है केन्द्र सरकार करेगी मदद वाजपेयी ने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया कि वह केंद्र सरकार से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान कराने की करेंगे कोशिश

शिक्षामित्रों का 28 सितम्बर को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना : राज्य सरकार शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में कोई प्रस्ताव लाती है केन्द्र सरकार करेगी मदद वाजपेयी ने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया कि वह केंद्र सरकार से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान कराने की करेंगे कोशिश

लखनऊ। सहायक अध्यापक के पद पर अपने समायोजन को हाई कोर्ट की ओर से अवैध करार दिये जाने से नाराज शिक्षामित्र 28 सितंबर को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देंगे। अपने आंदोलन को धार देने की रणनीति तय करने के लिए बुधवार को शिक्षामित्रों के तीनों संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला हुआ।

बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की अगुआई में शिक्षामित्र 21 सितंबर को पूर्वाह्न दस बजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। अपने पक्ष में समर्थन बटोरने में जुटे शिक्षामित्रों ने बुधवार को दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के बैनर तले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी से भी मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। वाजपेयी ने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया कि वह केंद्र सरकार से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान कराने की कोशिश करेंगे। इससे पहले उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने दारुलशफा में बैठक की।

    खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments