इंचार्ज बने शिक्षामित्रों के वित्तीय अधिकारों पर रोक : वित्त एवं लेखाधिकारियों का 23 सितंबर को वित्त नियंत्रक कार्यालय में बैठक, शासन के जो आदेश एवं निर्देश होंगे उनका पालन कराया जाएगा
संभल। समायोजन के बाद सहायक अध्यापक पद पर आए शिक्षामित्रों को कई प्राइमरी स्कूलों में इंचार्ज अध्यापक का पद दिया गया था। इंचार्ज अध्यापक बने शिक्षामित्रों के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाई गई है। जब स्कूल प्रबंधन समिति के खातों से लेनदेन करने शिक्षामित्र बैंक पहुंचे तो उन्हें निराशा हुई। पता लगा कि बैंक खातों पर रोक लगाई जा चुकी है, लेकिन इस बारे में अभी अधिकारी कुछ बोलने के लिए राजी नहीं हैं।
अभी वेतन रोकने का कोई आदेश नहीं
संभल। शिक्षामित्रों का समायोजन भले ही निरस्त कर दिया गया हो पर वेतन रोकने के आदेश जिला मुख्यालय को नहीं प्राप्त हुए हैं। लेखाधिकारी विपिन कुमार वर्मा ने इस बारे में पूछने पर बताया कि 23 सितंबर को वित्त नियंत्रक कार्यालय में बैठक है। इसके बाद ही कोई निर्णय हो सकेगा। शसान के जो आदेश आएंगे उनका पालन कराया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments