logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी-2014 प्रशिक्षण प्रवेश की दूसरी मेरिट जारी : 18 को समस्त महिला अभ्यर्थियों, 19 को समस्त पुरुष अभ्यर्थियों एवं 20 सितंबर को समस्त विशेष आरक्षण कोटे की काउंसलिंग होगी

बीटीसी-2014 प्रशिक्षण प्रवेश की दूसरी मेरिट जारी : 18 को समस्त महिला अभ्यर्थियों, 19 को समस्त पुरुष अभ्यर्थियों एवं 20 सितंबर को समस्त विशेष आरक्षण कोटे की काउंसलिंग होगी

इलाहाबाद (ब्यूरो)। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य डीके सिंह ने बीटीसी प्रशिक्षण 2014 की दूसरी काउंसलिंग के लिए तिथि एवं मेरिट जारी कर दी है। 18 को समस्त महिला अभ्यर्थियों, 19 को समस्त पुरुष अभ्यर्थियों एवं 20 सितंबर को समस्त विशेष आरक्षण कोटे की काउंसलिंग होगी। डायट प्राचार्य की ओर से सामान्य वर्ग महिला के लिए कला एवं विज्ञान की मेरिट क्रमश: 2012.83 एवं 215.68 तय की गई है। सामान्य वर्ग पुरुष कला एवं विज्ञान की मेरिट क्रमश: 204.21 एवं 217.04 तय की गई है। एससी महिला के लिए कला एवं विज्ञान की मेरिट क्रमश: 196.93, 194.29 तय की गई है। एससी पुरुष की कला एवं विज्ञान की मेरिट क्रमश: 190.12, 198.14 तय की गई है। एसटी महिला कला एवं विज्ञान की मेरिट क्रमश: 193.38, 149.73 तय की गई है। एसटी पुरुष कला एवं विज्ञान की मेरिट क्रमश: 186.89, 174.98 रखी गई है। ओबीसी महिला कला एवं विज्ञान की मेरिट क्रमश: 208.38, 208.03 रखी गई है। ओबीसी पुरुष कला-विज्ञान की मेरिट क्रमश: 198.55 , 209.96 रखी गई है।

   खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments