logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी-2014 की कटऑफ जारी : वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित शपथ पत्र को लेकर निर्धारित तिथि पर सुबह 10.30 बजे काउंसिलिंग (btc counseling) के लिए उपस्थित होना होगा , काउंसिलिंग की तिथियां

बीटीसी-2014 की कटऑफ जारी : वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित शपथ पत्र को लेकर निर्धारित तिथि पर सुबह 10.30 बजे काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होना होगा , काउंसिलिंग की तिथियां

9 सितंबर-सभी विशेष आरक्षण वाले अभ्यर्थी

10, 11 सितंबर-सभी महिला कला

12, 13 सितंबर-सभी महिला विज्ञान

14, 15 सितंबर- सभी पुरुष कला

16, 17 सितंबर-सभी पुरुष विज्ञान

लखनऊ (डीएनएन)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लखनऊ ने मंगलवार को बीटीसी-2014 की कटऑफ सूची जारी कर दी। प्रदेश स्तरीय आवेदकों के आधार पर संशोधित औपबंधिक जांच सूची की मेरिट लखनऊ डायॅट की वेबसाइट www.ditelucknow.org तथा लखनऊ जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर भी उपलब्ध कराई गई है। डायट प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि कट ऑफ मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल शैक्षिक अंक पत्र व प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र में अंकित पहचान पत्र, दो सेट स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति एवं पासपोर्ट साइज की दो फोटोग्राफ, 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित शपथ पत्र को लेकर निर्धारित तिथि पर सुबह 10.30 बजे काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग के बाद चयन की सूची जारी की जाएगी।

       खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments