20 सितंबर को देशभर में प्रस्तावित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में पर्स से एटीएम कार्ड तक सब पर रोक : सीटीईटी में 32 वस्तुओं को नकल के दायरे में मानते हुए पेपर में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया
20 सितंबर को देशभर में प्रस्तावित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में पर्स से लेकर एटीएम कार्ड तक लाना नकल के दायरे में होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहली बार सीटीईटी में 32 वस्तुओं को नकल के दायरे में मानते हुए पेपर में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुल मिलाकर छात्रों को एडमिट कार्ड, पहचान पत्र एवं नीला पेन लेकर परीक्षा में आना होगा। तीनों चीजों के अलावा बाकी सारी चीजें परीक्षा में प्रतिबंधित रहेंगी। सीबीएसई ने एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं।
करीब सात लाख स्टूडेंट वाली इस परीक्षा में सीबीएसई ने पहली बार प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची एडमिट कार्ड के साथ दी है। पिछली परीक्षाओं में केवल इलेक्ट्रॉनिक आइटम ना लाने का उल्लेख होता था, लेकिन आगामी परीक्षा के लिए 32 वस्तुएं पेपर में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। इसमें घड़ी, कलाई घड़ी, चश्मा, बैग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, प्लास्टिक पाउच, पेंसिल, पेन, स्केल, लॉग टेबल, इरेजर, राइटिंग पेड, फोन, इयरफोन और पानी की बोतल प्रमुख हैं। सीबीएसई के अनुसार परीक्षा में छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईकार्ड में से कोई एक पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा में नीला बॉल प्वाइंट पेन ही उत्तर देने के लिए मान्य होगा। कुल मिलाकर सीटीईटी के प्रस्तावित पेपर में सीबीएसई की इस बार कड़ी निगरानी रहेगी। इसी वर्ष एआईपीएमटी में नकल से पेपर निरस्त होने एवं इसे दोबारा कराने के बाद सीबीएसई ने इस परीक्षा में भी सख्ती कर दी है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
1 Comments
20 सितंबर को देशभर में प्रस्तावित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में पर्स से एटीएम कार्ड तक सब पर रोक : सीटीईटी में 32 वस्तुओं को नकल के दायरे में मानते हुए पेपर में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/20-ctet-32.html