logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत लाया 2जी फ्रेंडली 'फेसबुक लाइट एप' : 1एमबी (435 केबी) के वजन वाले इस एप को गूगल प्ले इंडिया के जरिए डाउनलोड किया जा सकता

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत लाया 2जी फ्रेंडली 'फेसबुक लाइट एप' : 1एमबी (435 केबी) के वजन वाले इस एप को गूगल प्ले इंडिया के जरिए डाउनलोड किया जा सकता


नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपना 2जी फ्रेंडली मोबाइल एप भारत में लांच किया। फिलहाल भारत में डाउनलोडिंग के लिए यह एप केवल एंड्रायड पर उपलब्ध है।

1एमबी (435 केबी) के वजन वाले इस एप को गूगल प्ले इंडिया के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।

इस माह के आरंभ में घोषित होने वाला फेसबुक लाइट एप उस मार्केट के लिए बनाया गया है जहां ज्यादातर 2जी इंटरनेट का इस्तेमाल होता है या जहां स्लो व अनस्टेबल कनेक्शंस होते हैं। यह पुश नोटिफिकेशंस और एडवर्टिजमेंट्स को सपोर्ट करता है, लेकिन न्यूज फीड पर वीडियोज नहीं दिखाता।

नये एप में पहले जैसा ही यूआइ है। यह फेसबुक के चैट फंक्शन में इंटीग्रेट किया जा सकता है, जो गत वर्ष प्राइमरी फेसबुक एप से हटा दिया गया था। यूजर्स को फेसबुक फ्रेंड्स से चैटिंग के लिए अब अपने स्मार्टफोन में अलग मैसेंजर एप इंस्टॉल करना होगा ।

डाटा की खपत कम करने के लिए फेसबुक लाइट यूजर्स को न्यूज फीड में चुनिंदा इमेज मुहैया कराता है।

Post a Comment

1 Comments

  1. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत लाया 2जी फ्रेंडली 'फेसबुक लाइट एप' : 1एमबी (435 केबी) के वजन वाले इस एप को गूगल प्ले इंडिया के जरिए डाउनलोड किया जा सकता
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/2-1-435_17.html

    ReplyDelete