logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए 19 से भरें विकल्प : मुजफ्फरनगर सहित कई और जिलों ने जारी किये निर्देश

विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए 19 से भरें विकल्प : मुजफ्फरनगर सहित कई और जिलों ने जारी किये निर्देश

इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार के अनुसार सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान-गणित शिक्षकों की नियुक्ति से पूर्व 19 सितंबर से विकल्प भरे जाएंगे। पहले दिन 19 सितंबर को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में 10 बजे गणित के सभी विकलांग महिला, समस्त पुरुष तथा समस्त महिला अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करना है। दूसरे दिन 20 सितंबर को विज्ञान के अभ्यर्थियों को प्रात: 10 बजे रिपोर्ट करना होगा।

बीएसए के अनुसार जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अपने मूल अभिलेख वापस ले गए हैं, वह 19 सिंतबर तक अभिलेख उनके कार्यालय में जमा कर दें अन्यथा नियुक्ति पत्र जारी नहीं होगा। नियुक्ति पत्र के लिए गणित विषय के सभी पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को 21 सितंबर को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय तथा विज्ञान के सभी पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को 21 सिंतबर को ही उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा, बीएसए कार्यालय के पास दो बजे नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण/डीएनए/हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments