logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

15 हजार शिक्षकों (shikshak-bharti15000) की भर्ती प्रक्रिया तकनीक में फंस गई : आवेदन के लिए पंजीकरण कराने वाले युवाओं का ऑनलाइन भुगतान नहीं हो पा रहा : यहीं ऑनलाइन लिंक भी देखें |

15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तकनीक में फंस गई : आवेदन के लिए पंजीकरण कराने वाले युवाओं का ऑनलाइन भुगतान नहीं हो पा रहा : यहीं ऑनलाइन लिंक भी देखें |

इलाहाबाद : प्रदेशभर के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तकनीक में फंस गई है। आवेदन के लिए पंजीकरण कराने वाले युवाओं का ऑनलाइन भुगतान नहीं हो पा रहा है। जैसे-जैसे आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है, युवा परेशान हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने 31 अगस्त को 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। दो सितंबर से यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। बड़ी संख्या में युवाओं ने दो सितंबर को ही पंजीकरण करा लिया इसके 24 घंटे बाद ऑनलाइन भुगतान होता है और फिर उसके 24 घंटे बाद फाइनल प्रिंट निकलता है। हालत यह है कि पंजीकरण कराने वाले युवाओं का ऑनलाइन भुगतान ही नहीं हो पा रहा है। जिन युवाओं ने दो सितंबर को पंजीकरण कराया था, वह छह सितंबर तक धन नहीं जमा कर पाए हैं। बताते हैं कि वेबसाइट पर भुगतान की प्रक्रिया शुरू होते ही वह हैंग हो जाती है। 

इस संबंध में अभ्यर्थी बिपिन मिश्र ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर फोन किया तो वह भी नहीं उठा। बिपिन ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान न हो पाने की समस्या से सैकड़ों अभ्यर्थी जूझ रहे हैं। 11 सितंबर को आवेदन की अंतिम तारीख है, ऐसे में प्रक्रिया पूरी हो पाएगी या नहीं, इस पर भी मंथन शुरू हो गया है।

        खबर साभार : दैनिकजागरण


        उ० प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 15000 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती - प्रक्रिया में शासनादेश संख्या 1541/ 79-5-2015 / शासनादेश संख्या 1965/ 79-5-2015-14(10)/ 2010 के क्रम में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रणाली- 
STEP-1आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश 
ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं रजिस्ट्रेशन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी | 
STEP-2आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें
अंतिम तिथि 10/09/2015
(अपरान्ह) 
STEP-3ई- चालान प्रिंट करने एवं आवेदन शुल्क जमा करने हेतु 
बैंक (SBI) की वेबसाइट का लिंकअंतिम तिथि 12/09/2015
 STEP-4अपना आवेदन पत्र प्रिंट करेंअंतिम तिथि 15/09/2015
(सायं 6 बजे तक)   
अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट करें ** काउंसलिंग हेतु भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं आवेदन पत्र का प्रिंट अनिवार्य है
** ऐसे अभ्यर्थी जो 15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में पूर्व में ऑनलाइन आवेदन भर चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है




Post a Comment

1 Comments

  1. 15 हजार शिक्षकों (shikshak-bharti15000) की भर्ती प्रक्रिया तकनीक में फंस गई : आवेदन के लिए पंजीकरण कराने वाले युवाओं का ऑनलाइन भुगतान नहीं हो पा रहा : यहीं ऑनलाइन लिंक भी देखें |
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/15-shikshak-bharti15000_7.html

    ReplyDelete