शिक्षक व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 15 सितम्बर से होगी मंडलीय सम्मलेन की शुरुआत : पेंशन,कैशलेश इलाज की सुविधा, तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं नियमित करने, केन्द्र सरकार की दर पर मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता देने की होगी मांग
लखनऊ। शिक्षक व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर15 सितम्बर से मंडलीय सम्मलेन की शुरुआत कर रहे हैं।
संगठन कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति 15 सितम्बर को गोरखपुर, 16 को आजमगढ़, 22 को आगरा, 23 को अलीगढ़, 24 को कानपुर, 29 को झांसी, 30 को इलाहाबाद फिर अक्तूबर में 6 को मेरठ, 7 को मुरादाबाद, 8 को बरेली, 14 को बस्ती, 15 को देवीपाटन, 16 को फैजाबाद, 28 को सहारनपुर, 30 को मिर्जापुर और 3 नवंबर को चित्रकूट, 5 नवम्बर को लखनऊ में सम्मलेन करेगा। सम्मेलन में समन्वय समिति के नेता कर्मचारियों शिक्षकों लामबन्द करेंगे। यह जानकारी समन्वय समिति के कोआर्डिनेटर लल्लन पाण्डेय और प्रदेश प्रवक्ता बीएल कुशवाहा ने दी है।
शिक्षक राज्य कर्मचारियों की तरह
पेंशन,कैशलेश इलाज की सुविधा, तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं नियमित करने, केन्द्र सरकार की दर पर मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता देने की मांग कर रहे हैं |
0 Comments