logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूल बंद कर आंदोलन करेंगे शिक्षामित्र : 14 सितम्बर को जिले के सभी समायोजित शिक्षामित्र सामूहिक अवकाश लेकर स्कूल बंद करेंगे

स्कूल बंद कर आंदोलन करेंगे शिक्षामित्र : 14 सितम्बर को जिले के सभी समायोजित शिक्षामित्र सामूहिक अवकाश लेकर स्कूल बंद करेंगे

मंडी धनौरा । हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का निर्णय लिया है। साथ ही जिले के स्कूल बंद कर आंदोलन की शुरूआत भी होगी।

बीटीसी-बीएड टीइटी उत्तीर्ण शिक्षक व शिक्षामित्र समायोजन का मामला हाईकोर्ट कोर्ट में विचाराधीन था। कोर्ट ने शनिवार को एक अहम फैसला लेते हुए शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द कर दिया है। जिसको लेकर शिक्षामित्रों में रोष है। रविवार को शिक्षामित्र संघ व शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मुहल्ला महादेव स्थित देवी मंदिर सभागार में हुई। जिसमें प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अरूण शर्मा ने कहा कि कोर्ट के इस निर्णय ने सूबे के एक लाख सत्तर हजार शिक्षा मित्रों के परिवारों को गला घोट दिया है। इस निर्णय के विरूद्ध शिक्षामित्र सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। साथ ही आगामी 14 सितम्बर को जिले के सभी समायोजित शिक्षामित्र सामूहिक अवकाश लेकर स्कूल बंद करेंगे और जिला मुख्यालय स्थित गांधी मूर्ति विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में फारूख मंसूरी, कुलदीप चौधरी, उपेन्द्र सिंह, सत्तार हुसैन, नाजिम, विवेक त्यागी, अमरजीत सिंह, सोविन्द्र, चितेन्द्र कुमार, सुभाष खटाना, जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. स्कूल बंद कर आंदोलन करेंगे शिक्षामित्र : 14 सितम्बर को जिले के सभी समायोजित शिक्षामित्र सामूहिक अवकाश लेकर स्कूल बंद करेंगे
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/14.html

    ReplyDelete