आंगनबाड़ी केंद्र पर अब बच्चों का आधार नामांकन : प्रदेश में पांच वर्ष तक के सिर्फ 2.5 प्रतिशत बच्चों का आधार नामांकन हुआ
लखनऊ। पांच वर्ष तक केबच्चों का आधार नामांकन करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ऐसे बच्चों का विशेष नामांकन होगा।
प्रदेश में पांच वर्ष तक के सिर्फ 2.5 प्रतिशत बच्चों का आधार नामांकन हुआ है। प्रमुख सचिव नियोजन राज प्रताप सिंह का कहना है कि आधार नामांकन में बच्चों का परिचय व आवास प्रमाण की उपलब्धता सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे में तय किया गया है कि जो बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत हैं, वहां की कार्यकर्त्री बच्चे के निवास व संबंध को प्रमाणित कर सकेगी।
खबर साभार : अमरउजाला
राज्य योजना आयोग विभाग / राज्य योजना आयोग अनुभाग-1 6/2015/17एम(4)/35-आ0-1/2009-12
0-5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्रों में विशेष अभियान के रूप में आधार नामांकन के सम्बन्ध में शासनादेश जारी |
0 Comments