दो फीसदी ने छोड़ी प्रशिक्षु शिक्षक (Trainee Teachers) परीक्षा : इलाहाबाद में मात्र दो परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति के बाद प्रदेश भर के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सोमवार को हुई प्रशिक्षु शिक्षकों परीक्षा में मात्र दो से तीन फीसदी ने परीक्षा छोड़ी। प्रदेश भर के 130 केन्द्रों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा में 44 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए।
सचिव परीक्षा नियामक ने बताया कि पहली पाली में प्रारंभिक शिक्षा, हिन्दी भाषा की परीक्षा हुई जबकि दूसरी पाली में बाल मनोविज्ञान, अंग्रेजी भाषा, पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा हुई। इलाहाबाद में परीक्षा के लिए जीआईसी एवं जीजीआईसी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। जीआईसी में 783 एवं जीजीआईसी में 250 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें जीजीआईसी में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मंगलवार को भी दोनो पालियों में परीक्षा होगी।
इलाहाबाद में मात्र दो परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
राजकीय इंटर कालेज से सोमवार को प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा देकर निकालते अभ्यर्थी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments