बीआरसी पर हंगामा मचाने वाला शिक्षक निलंबित : लक्ष्मीपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान किया था हंगामा
महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने वाले शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।
बता दें कि पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र लक्ष्मीपुर में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां प्रशिक्षण ले रहे सौ से अधिक प्रशिक्षु एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी व सह समन्वयक की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। तभी प्रशिक्षक शिक्षक मोहम्द जावेद द्वारा कुछ लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसका विरोध करने पर वह मारपीट पर आ गया। बीईओ द्वारा उसे वहां से हटाकर मामला शांत कराया गया। तभी मौका पाकर वह बीआरसी गेट पर ताला जड़ दिया। उसके बाद सभी को अपशब्द कहते हुए आग लगाने की धमकी देने लगा। जिससे कमरे में बन्द बीईओ, सह समन्वयक समेत सभी प्रशिक्षु बौखला गए।
खबर साभार : अमरउजाला
1 Comments
बीईओ, सह-समन्वयक और प्रशिक्षु को बन्धक बना बीआरसी पर हंगामा मचाने वाला शिक्षक निलंबित (Suspension) : लक्ष्मीपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान किया था हंगामा
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/suspension.html