logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अध्यापकों ने की स्कूल (School) में सुविधाएं बढ़ाने की मांग : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार

अध्यापकों ने की स्कूल में सुविधाएं बढ़ाने की मांग : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ दादरी ब्लाक के अध्यापकों ने स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। अध्यापकों का कहना है कि सफाई कर्मचारी के अभाव में छात्र मिड डे मील के बर्तन साफ करने को विवश होते हैं। साथ ही अध्यापकों ने स्कूलों में बिजली व्यवस्था बहाल कराने की भी मांग की है।

ब्लाक अध्यक्ष श्वेता वर्मा का कहना है कि स्कूलों में एक भी सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई है। इस कारण स्कूल परिसर में हर जगह गंदगी फैली रहती है। मिड डे मील के बर्तनों को साफ करने में परेशानी आती है। मजबूरीवश छात्रों को स्वयं ही बर्तन साफ करने पड़ते है। संघ के मंत्री महेश कुमार का कहना है कि स्कूलों में बिजली के कनेक्शन लंबे समय से कटे हुए हैं। उमस भरी गर्मी में छात्र बिना पंखे के पढ़ाई करने को विवश होते हैं। कई बार की मांग के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। पूर्व अध्यक्ष गजन भाटी का कहना है कि परिषदीय स्कूलों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। इस स्थिति में कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किस प्रकार अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएगा। बैठक में प्रमोद वर्मा, सतीश कुमार, अनीता, अर्पणा नागर, रेखा भाटी सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. अध्यापकों ने की स्कूल (School) में सुविधाएं बढ़ाने की मांग : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/school.html

    ReplyDelete