अब पेंशनर्स का डिजिटल सत्यापन : जीवित होने का प्रमाणपत्र देने के लिए किसी तरह की दौड़भाग की जरूरत नहीं
वाराणसी (ब्यूरो) । प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया पहल के तहत वरिष्ठ नागरिकों को जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने वाली है। पेंशनभोगियों को अब सत्यापन के लिए भटकना नहीं होगा। व्यर्थ की दौड़भाग से उन्हें छुटकारा दिलाएगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ‘जीवन प्रमाण’। पेंशनर्स की सहूलियत के लिए एसबीआई ने यह पहल की है। इसके तहत बुुजुर्ग पेंशनभोगी को अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर पेंशन एकाउंट को अपने आधार से लिंक कराना होगा। इसके बाद उन्हें जीवित होने का प्रमाणपत्र देने के लिए किसी तरह की दौड़भाग की जरूरत नहीं रह जाएगी। न तो लंबी लाइनों में लगना होगा और नही बैंकों के चक्कर लगाने होंगे। आधार के बायोमैट्रिक डाटा की सहायता से तत्काल सत्यापन हो जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments