logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक बनने को प्रशिक्षुओं ने एक-दूसरे से पूछकर दिया इम्तिहान (Examination) : परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बतौर सहायक अध्यापक दी जायेगी तैनाती

प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक-दूसरे से पूछ हल किया पेपर





रायबरेली, जागरण संवाददाता : ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर छह माह की ट्रे¨नग करने के बाद सोमवार को राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा संपन्न कराई गईं। इस परीक्षा में कुल 555 प्रशिक्षु शिक्षकों ने हिस्सा लिया। वहीं परीक्षा हाल में परीक्षा दे रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक-दूसरे से पूछ कर प्रश्न पत्र हल किया। परीक्षा कक्ष में तैनात परीक्षक भी प्रशिक्षुओं को पूछताछ करने से नहीं रोक सके।

मालूम हो कि शासन से निर्देश पर प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसि¨लग कर उनका चयन किया गया था। चयन होने के बाद सभी को ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर बीते छह माह से ट्रे¨नग कराई जा रही थी। ट्रे¨नग पूरी होने के बाद सोमवार को जीआईसी 300 और जीजीआईसी 255 कुल 555 प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा में बैठे। दोनों कालेजों में दो शिफ्ट में परीक्षाएं संपन्न हुई। पहली शिफ्ट में प्रारंभिक शिक्षा एवं चुनौतियां, ¨हदी भाषा शिक्षण और समाजिक अध्ययन संपन्न हुआ। वहीं दूसरी शिफ्ट में बाल मनोविज्ञान एवं मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण, अंग्रेजी भाषा और पर्यावरण अध्ययन की परीक्षाएं संपन्न हुईं। दोनों शिफ्टों में कुल छह पेपर हुए और सभी 40 अंकों के थे। प्रश्न पत्र हल करते समय प्रशिक्षु शिक्षक एक दूसरे से प्रश्नों को पूछते हुए मिलें। प्रश्नों में पूछताछ कक्षा में तैनात परीक्षकों के सामने बिना रोकटोक की जा रही थी। पहला पेपर 10 से 12 बजे तक और दूसरे 1 से तीन बजे तक हुआ। परीक्षा के दौरान कोई भी प्रशिक्षु शिक्षक गैरहाजिर नहीं था। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कर्मी और खंड शिक्षाधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। विभागीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को भी इसी समय प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से लिस्ट बनाकर बीएसए कार्यालय भेजी जाएगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद प्रशिक्षु शिक्षक नियमित अध्यापक बन सकेंगे। अगर प्रशिक्षु शिक्षक फेल होते है तो उन्हें शिक्षक नहीं माना जाएगा।



शिक्षक बनने को प्रशिक्षुओं ने दिया इम्तिहान : परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बतौर सहायक अध्यापक दी जायेगी तैनाती

मैनपुरी : सहायक अध्यापक बनने के लिए सोमवार को जिले के 73 प्रशिक्षु शिक्षकों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बतौर सहायक अध्यापक तैनाती दी जाएगी।

शिक्षक बनने के लिए जनपद के 73 प्रशिक्षु शिक्षकों को पहले तीन माह का क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जनवरी में 69 और फिर फरवरी में चार प्रशिक्षुओं को अलग-अलग नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनका क्रियात्मक परीक्षण पूर्ण कराया गया। इसके बाद मई माह में जनपद के चार केंद्रों पर मैनपुरी सदर, किशनी, घिरोर और सुल्तानगंज में सभी प्रशिक्षुओं को मई माह में सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई थी। 20 अगस्त को इनका सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। शिक्षक बनने के लिए सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज स्थित केंद्र पर प्रधानाचार्य विवेक कुमार की देखरेख में चार कक्षों में सभी प्रशिक्षुओं की परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में कराई गई। मंलगवार को भी परीक्षा आयोजित कराई जानी है। परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षुओं को ही प्राइमरी स्कूलों में बतौर सहायक अध्यापक पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

       खबर साभार : दैनिकजागरण


Post a Comment

0 Comments