डायट पर बीटीसी-2013 प्रशिक्षणार्थियों ने किया प्रदर्शन : हाईकोर्ट से फैसला जब तक नहीं आ जाता है तब तक उन लोगों को किसी अन्य संस्थान में न भेजा जाएगा
आजमगढ़ : बीटीसी प्रशिक्षण-2013 के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को डायट प्रशिक्षण कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रार्थना पत्र देकर डायट प्राचार्य से न्याय की गुहार लगाई। छात्रों का कहना है कि उनका स्थानांतरण तभी किया जाए जब हाईकोर्ट का फैसला आ जाए। ऐसे में दूसरे विद्यालय जाने से उनका प्रशिक्षण प्रभावित हो जाएगा।
बता दें कि भगवान आदर्श महाविद्यालय चक्रपानपुर कनैला, गोल्ड क्रेस्ट जूनियर कालेज लालगंज, शांति जनसेवा केन्द्र अमौड़ा के सत्र 2013-14 के छात्रों का स्थानांतरण किसी अन्य विद्यालय में किया जाना है। ऐसे में छात्र निजी संस्थान से ही प्रशिक्षण लेना चाहते हैं। इसके बावजूद उन्हें अन्य संस्थान में भेजा जा रहा है। अन्य संस्थान में जाने से उनके प्रशिक्षण में दिक्कत होगी। ऐसे में उन्हें किसी अन्य संस्थान में न भेजा जाए लेकिन विद्यालय प्रशासन उन्हें भेज रहा है।
छात्रों ने कहा कि अगर हाईकोर्ट से फैसला जब तक नहीं आ जाता है तब तक उन लोगों को किसी अन्य संस्थान में न भेजा जाएगा। ऐसा हुआ तो वह लोग आंदोलन करने को विवश होंगे। इस अवसर पर रामानंद कुमार, माधुरी सागर, आरती राजभर, कु. प्रियंका, स्नेहिल कुमार यादव, रविकांत, मुकेश यादव, रीना ¨सह, दीपिका, सरिता चौहान, कु. पूनम, रूहीनाज, आरती गुप्ता, शिवांगी चौबे, रंजना पांडेय, वंदना गुप्ता, विनोद कुमार आदि शामिल थे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments