शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने में खंड शिक्षाधिकारी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका : खंड शिक्षाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण में पहुंचे सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने कहा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) में खंड शिक्षाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण में पहुंचे सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने खंड शिक्षाधिकारियों से शैक्षिक गुणवत्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि आप शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाएंगे तो समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सीमैट के निदेशक संजय सिन्हा ने कहा कि खंड शिक्षाधिकारियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना चाहिए।
खबर साभार : अमरउजाला
चुने गए श्रेष्ठ स्कूल के शिक्षकों का होगा सम्मान : नवीन परीक्षा प्रणाली एवं विद्यालय मूल्यांकन करके हर ब्लॉक से सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुना जाएगा
इलाहाबाद | यह वर्ष गुणवत्ता उन्नयन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश सरकार ने नवीन परीक्षा प्रणाली एवं विद्यालय मूल्यांकन भी शुरू किया है। हर ब्लॉक से सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुना जाएगा और उसके अध्यापक पुरस्कृत किए जाएंगे सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने मंगलवार को राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) में खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन में बीईओ एक महवपूर्ण कड़ी है। सीमैट के निदेशक संजय सिन्हा,अपर निदेशक बेसिक विनय पांडेय, एससीईआरटी के अजय सिंह व बीएसए राजकुमार यादव ने भी विचार रखे।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments