logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राथमिक शिक्षक संघ मिठौरा के ब्लाक मंत्री राजेश्वर चतुर्वेदी की फैजाबाद के निकट सड़क दुर्घटना में हुई मौत से शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त : त्रिमुहानी घाट पर उनका दाह संस्कार हुआ

प्राथमिक शिक्षक संघ मिठौरा के ब्लाक मंत्री राजेश्वर चतुर्वेदी की फैजाबाद के निकट सड़क दुर्घटना में हुई मौत से शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त : त्रिमुहानी घाट पर उनका दाह संस्कार हुआ

महराजगंज: प्राथमिक शिक्षक संघ मिठौरा के ब्लाक मंत्री राजेश्वर चतुर्वेदी की फैजाबाद के निकट सड़क दुर्घटना में हुई मौत से शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त है। तड़के सुबह खबर आते ही परिजन व शुभ¨चतक घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद महराजगंज के त्रिमुहानी घाट पर उनका दाह संस्कार कराया।

प्रथमिक विद्यालय परसामीर के प्रधानाध्यापक राजेश्व चतुर्वेदी महराजगंज में डायट के पास बौलिया निवासी है। लखनऊ से वापस आते समय उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। खबर मिलते ही मृतक राजेश्वर के परिजनों के साथ फैजाबाद पहुचे शिक्षक नेता संजय मिश्रा, बीएन ¨सह, अमरेंद्र प्रसाद ¨सह, सुधाकर राय आदित्य पाठक आदि ने शव का पोस्टमार्टम कराया। फिर देर सायं शव को लेकर घर पहुंचे। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। रात करीब सात बजे त्रिमुहानी घाट पर शव का दाह संस्कार किया गया। इस दौरान शकील अहमद, अखिलेश्वर मिश्रा, राज चतुर्वेदी, बलराम निगत, दीपक ¨सह, विवेक ¨सह, संजय मणि, उपेंद्र पांडेय, केशव मणि, त्रिभुवन नारायण, गोपाल, अमरनाथ, राकेश ¨सह, अमरनाथ तिवारी, आनंद पाठक, सिद्धार्थनाथ शुक्ल, राजीव द्विवेदी आदि शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप ¨सह ने शिक्षक की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर इनके परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. प्राथमिक शिक्षक संघ मिठौरा के ब्लाक मंत्री राजेश्वर चतुर्वेदी की फैजाबाद के निकट सड़क दुर्घटना में हुई मौत से शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त : त्रिमुहानी घाट पर उनका दाह संस्कार हुआ
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/blog-post_90.html

    ReplyDelete