अब क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस : राम गोविंद चौधरी : जल्द ही परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी ; दूर पढ़ाई की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाए
लखनऊ। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी का कहना है कि जल्द ही परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। इसलिए अब पढ़ाई की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा-प्राइमरी स्कूलों में अब तक दो लाख से अधिक शिक्षकों की भर्तियां की जा चुकी हैं। इसमें 1,35,903 शिक्षा मित्रों का समायोजन भी शामिल है। इसके अलावा टीईटी पास बीएड वालों से 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पिछले तीन वर्षों में 2,01,881 शिक्षकों की भर्तियां की जा चुकी हैं। अभी 83,308 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments