शिक्षकों की पदोन्नति के नाम पर वसूली करने वालों की खैर नहीं : भ्रष्ट रैकेट को पहचान कर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के साथ साथ शिक्षकों की समस्याओं का नियमानुसार होगा समाधान : बीएसए
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद के शिक्षकों की पदोन्नति संबंधी कार्यवाही गतिमान है तथा शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी नीति निर्गत होने जा रही है। लेकिन विभिन्न माध्यमों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि इस जनपद में पदस्थापना, पदोन्नति एवं स्थानांतरण प्रकरणों में शिक्षकों से अवैध धन उगाही करते हुए नियम विरुद्ध ढंग से अनुचित लाभ दिलाने वाला सशक्त रैकेट काम करता है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए ने कहा कि शिक्षक किसी भी कार्य के लिए किसी के बहकावे में नहीं आए। शिक्षकों की सेवा संबंधी समस्त कार्य सदैव ही पूरी पवित्रता, शुचिता पूर्वक किया जा रहा है। यदि जनपद के किसी भी शिक्षक से कोई व्यक्ति, कर्मचारी किसी प्रकार की आपसे अपेक्षा करता है। तो उसके बहकावे में न आए, बल्कि मुझसे उसकी शिकायत करें। ताकि आप के सहयोग से उस भ्रष्ट रैकेट को पहचान कर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के साथ साथ शिक्षकों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जा सके। इसके साथ जनपद की बेसिक शिक्षा विभाग को आगे बढ़ाया जाएगा।
खबर साभार : दैनिकजागरण
1 Comments
शिक्षकों की पदोन्नति के नाम पर वसूली करने वालों की खैर नहीं : भ्रष्ट रैकेट को पहचान कर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के साथ साथ शिक्षकों की समस्याओं का नियमानुसार होगा समाधान : बीएसए
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/blog-post_78.html