बड़ी संस्थाओं को मिलेगी मॉडल स्कूलों की कमान : शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में कैबिनेट से प्रस्ताव मंजूर कराने की तैयारी में
लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में बनने वाले मॉडल स्कूलों का संचालन निजी क्षेत्र की बड़ी संस्थाओं के हाथ में दिया जाएगा ताकि इनमें पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। ये संस्थाएं ही शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नियुक्तियां करेंगी। दाखिले में सरकारी नियमों का पूरा पालन होगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग निजी संस्था से करार करेगा। इनके चयन में स्कूल चलाने का अनुभव भी देखा जाएगा। स्कूलों का मालिकाना हक माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास ही रहेगा। जिले स्तर पर निगरानी की जिम्मेदारी डीआईओएस और मंडल स्तर पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में कैबिनेट से प्रस्ताव मंजूर कराने की तैयारी में है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments