एडमिशन देने के लिए तैयार नहीं सीएमएस : छह अगस्त को कोर्ट ने सीएमएस को बच्चों का एडमिशन करने का दिया था आदेश ; आदेश की कॉपी मिलने के एक सप्ताह में बीएसए को एडमिशन सुनिश्चित कराने को कहा था
लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद राइट टू एजुकेशन के तहत सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) को एडमिशन के लिए नोटिस जारी कर दिया है। वहीं, सीएमएस फैसले के खिलाफ स्पेशल अपील दाखिल करने की तैयारी में है। छह अगस्त को कोर्ट ने सीएमएस को बच्चों का एडमिशन करने का आदेश दिया था। साथ ही आदेश की कॉपी मिलने के एक सप्ताह में बीएसए को एडमिशन सुनिश्चित कराने को कहा था।
कोर्ट के आदेश की कॉपी सोमवार को मिलने के बाद बीएसए ने सीएमएस को एक सप्ताह में एडमिशन करने का नोटिस जारी कर दिया है। बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले अभिभावकों को पत्र जारी कर सूचना दी जा रही है। हालांकि, बच्चों को एडमिशन देने को लेकर अब भी स्कूल तैयार नहीं है। सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी ने बताया कि मंगलवार को स्पेशल अपील दाखिल करेंगे। इसके बाद कोर्ट जो भी निर्देश देगा, उसे माना जाएगा।
खबर साभार : नवभारतटाइम्स
0 Comments