logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

तैनाती विद्यालय में, काम कर रहे बीएसए दफ्तर मे : कार्य दिवस में शिक्षण कार्य के समय कोई भी शिक्षक या अनुदेशक विद्यालय न जाकर उनके कार्यालय में दिखाई पड़ा तो उसके खिलाफ होगी कार्रवाई ; बीएसए

तैनाती विद्यालय में, काम कर रहे बीएसए दफ्तर मे : कार्य दिवस में शिक्षण कार्य के समय कोई भी शिक्षक या अनुदेशक विद्यालय न जाकर उनके कार्यालय में दिखाई पड़ा तो उसके खिलाफ होगी कार्रवाई ; बीएसए

उन्नाव : एक ओर बेसिक शिक्षा विभाग समय से स्कूल न जाने वाले और अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। दूसरी तरफ चहेते शिक्षक अपना मूल कार्य छोड़कर बीएसए कार्यालय में अधिकारियों और लिपिकों के काम निपटाते हैं। स्कूल में शिक्षण कार्य से जी चुराने वाले ऐसे शिक्षक लिपिकों से सेटिंग कर बीएसए दफ्तर में जमे हैं।

तमाम शिक्षक ऐसे हैं जो स्कूलों में पढ़ाने न जाकर बीएसए दफ्तर में अधिकारियों की खुशामद में लगे हैं। उन्हें कार्रवाई का भी डर नहीं है क्योंकि वह यहां के अधिकारियों और लिपिकों के खास हैं। बीएसए दफ्तर में पैठ के चलते खंड शिक्षा अधिकारियों की भी वह नहीं सुनते। सूत्रों की मानें तो पुरवा, सफीपुर, सिकंदरपुर सरोसी, सुमेरपुर व हसनगंज आदि ब्लाक क्षेत्रों के कई शिक्षक विद्यालय में तैनात होने के बावजूद अपने विद्यालयों में नहीं जा रहे हैं।

-----

यदि किसी कार्य दिवस में शिक्षण कार्य के समय कोई भी शिक्षक या अनुदेशक विद्यालय न जाकर उनके कार्यालय में दिखाई पड़ा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दफ्तर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिससे उनकी पहचान कराई जा सकती है।
- कौस्तुभ कुमार सिंह, बीएसए

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments