शिक्षकों के ट्रान्सफर में बीएसए की ही चलेगी : एक-दो दिन में शासनादेश जारी होने की संभावना तबादले में विकलांग, गंभीर रूप से बीमार, अर्धसैनिक बल के सैनिक की पत्नियों को दी जायेगी वरीयता
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के ट्रांसफर में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को खुली छूट मिलेगी। 2015 के लिए प्रस्तावित तबादला नीति में शिक्षकों के लिए सेवा अवधि की बाध्यता नहीं रखी गई है। ऐसे में बीएसए किसी शिक्षक को जिले में कहीं भी ट्रांसफर कर सकेंगे। इस बार अंतर-जनपदीय तबादले नहीं होंगे। शिक्षकों को उनके पसंदीदा विकास खंड के स्कूल में तैनाती का विकल्प दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद ने ट्रांसफर संबंधी प्रस्ताव शासन को भेज दिया है जो एक-दो दिन में जारी होने की संभावना है। तबादले में विकलांग, गंभीर रूप से बीमार, अर्धसैनिक बल के सैनिक की पत्नियों को वरीयता दी जाएगी। अगड़े या पिछड़े ब्लाक का अंतर खत्म किया जाएगा।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments