प्रदेश में नियमित होंगे इंटर कॉलेजों के एडहॉक टीचर : यूपी कैबिनेट की बैठक आज फैसले की उम्मीद
लखनऊ : प्रदेश के एडेड इंटर कॉलेजों में तदर्थ (एडहॉक) शिक्षक नियमित होंगे। सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा जाएगा। सात अगस्त, 1993 से 30 दिसंबर, 2000 के बीच के सभी तदर्थ और अगस्त, 1993 से 25 जनवरी, 1999 के बीच अल्पकालिक रूप से नियुक्त शिक्षकों को नियमित करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।
प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब तीन हजार है। सभी शिक्षक संगठन लंबे समय से इसकी मांग और आंदोलन कर रहे थे। सपा ने विधान सभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में भी इन शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments