logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पदोन्नति के लिए शिक्षकों ने खोला मोर्चा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदर्शन किया और बैठ गये अनिश्चितकालीन धरने पर

पदोन्नति के लिए शिक्षकों ने खोला मोर्चा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदर्शन किया और बैठ गये अनिश्चितकालीन धरने पर


गोरखपुर : जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उन्होंने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। उनका कहना है कि जबतक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो जाती तब तक धरना चलेगा।

धरना के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने बताया कि 14 जुलाई को ही जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग पूरी हो गई। लेकिन आज तक शिक्षकों को पदोन्नति नहीं मिली। बीएसए न्यायालय में मामला होने का बहाना बनाकर पदोन्नति नहीं कर रहे हैं। जबकि, 500 पद रिक्त चल रहे हैं। यही नहीं प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक पद के भी 700 पद रिक्त हैं। उन्होंने रिक्त पदों पर पदोन्नति और मध्याह्न भोजन में दूध वितरण के लिए धन की व्यवस्था कराने की मांग की।

जिलामंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि मंगलवार को भी धरना जारी रहेगा। ब्लाक पदाधिकारी सुबह 10 बजे से और शिक्षक विद्यालय बंद होने के बाद धरना में प्रतिभाग करेंगे। संचालन उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा ने किया। इस मौके पर हरेंद्र राय, वीरेंद्र धर दूबे, रामचंद्र शाही, विपिन दूबे, राजेश पांडेय, उमापति दूबे, अनिल पांडेय और भानु प्रताप सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

         खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. पदोन्नति के लिए शिक्षकों ने खोला मोर्चा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदर्शन किया और बैठ गये अनिश्चितकालीन धरने पर
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/blog-post_47.html

    ReplyDelete