logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

जिलों के अंदर तबादले के लिए नई व्यवस्था लागू करने का सुझाव : दो शिक्षक यदि आपसी समझौते के आधार पर एक-दूसरे के स्थान पर जाना चाहते हैं तो प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित किया जाए ; बीएसए ने बैठक में दिए निदेशक को सुझाव

जिलों के अंदर तबादले के लिए नई व्यवस्था लागू करने का सुझाव : दो शिक्षक यदि आपसी समझौते के आधार पर एक-दूसरे के स्थान पर जाना चाहते हैं तो प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित किया जाए ; बीएसए ने बैठक में दिए निदेशक को सुझाव

लखनऊ(ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में इस बार जिलों के अंदर तबादले के लिए नई व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया गया है। दो शिक्षक यदि आपसी समझौते के आधार पर एक-दूसरे के स्थान पर जाना चाहते हैं तो प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित किया जाए। इसी तरह विकल्प देने वाले शिक्षकों में वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर वाले को प्राथमिकता दी जाए। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बेेसिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक में ये सुझाव दिए गए।

राज्य सरकार जिलों के अंदर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के तबादले की अनुमति बेसिक शिक्षा अधिकारियों को देना चाहती है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डिंपल वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू करने से पहले बेसिक शिक्षा अधिकारियों से राय ले ली जाए।

        खबर साभार : अमरउजाला/हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments