logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्वतंत्रता दिवस पर परिषदीय विद्यालयों के तमाम नौनिहाल फटे-पुराने कपड़ों में बोलेंगे 'जयहिन्द' : दो जोड़ी यूनीफार्म केलिए चार सौ रुपये प्रति विद्यार्थी धनराशि

स्वतंत्रता दिवस पर परिषदीय विद्यालयों के तमाम नौनिहाल फटे-पुराने कपड़ों में बोलेंगे 'जयहिन्द' : दो जोड़ी यूनीफार्म केलिए चार सौ रुपये प्रति विद्यार्थी धनराशि

जासं, इलाहाबाद : स्वतंत्रता दिवस पर परिषदीय विद्यालयों के तमाम नौनिहाल फटे-पुराने कपड़ों में तिरंगे को सलामी देकर कर राष्ट्र के लिए कुछ कर गुजरने की शपथ लेंगे क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही के चलते बच्चों को यूनीफार्म का वितरण अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस में कुछ यूनीफार्म में होंगे तो कुछ बच्चे फटे-पुराने और मैले कपड़ों में ही विद्यालय पहुंचेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर निजी स्कूलों के बच्चे जहा रंग-बिरंगी चमकदार और नई यूनीफार्म में नजर आएंगे, वहीं परिषदीय स्कूलों के बच्चों का तन कटी-फटी और पुरानी यूनीफार्म और घरेलू कपड़ों से ढका होगा। यह हाल तब है, जब प्रदेश सरकार इस सत्र से परिषदीय स्कूलों को सीबीएसई स्कूलों के पैटर्न पर चलाने की जिद्दोजहद में जुटी है। इसके चलते शिक्षा का नया सत्र जुलाई के बजाय अप्रैल माह में ही शुरू कर दिया गया है। शासन से सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष बच्चों को 15 अगस्त से पहले यूनीफार्म उपलब्ध कराने का निर्देश जारी होता है, जिससे सभी बच्चे नई यूनीफार्म में नजर आएं। दुर्भाग्यवश परिषदीय स्कूलों में अभी तक बच्चों को निश्शुल्क यूनीफार्म का वितरण नहीं हो सका है। एक अगस्त को धनराशि बैंक खातों में भेजी गई। सूत्रों की मानें तो सितंबर में भी यूनीफार्म वितरित हो जाए तो गनीमत है। यानि, आधा सत्र यूनिफार्म के बिना ही बीत जाएगा। इस सत्र में बच्चों को दो जोड़ी यूनीफार्म देने के लिए शासन ने प्रति बच्चा चार सौ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। जिलाधिकारी ने पखवाड़ा पूर्व बैठक बुलाकर दिशा-निर्देश भी जारी किए, लेकिन अभी उचित कार्रवाई नहीं हुई।

----------

बच्चों को यूनीफार्म वितरित करने का खाका तैयार हो चुका है। हमने तैयारी शुरू कर दी है। हर बच्चे को सितंबर में हर हाल में यूनीफार्म मिल जाएगा।
-राजकुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. स्वतंत्रता दिवस पर परिषदीय विद्यालयों के तमाम नौनिहाल फटे-पुराने कपड़ों में बोलेंगे 'जयहिन्द' : दो जोड़ी यूनीफार्म केलिए चार सौ रुपये प्रति विद्यार्थी धनराशि
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/blog-post_432.html

    ReplyDelete