logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मिडडे मील न बनने पर निलंबन की संस्तुति : बच्चों के लिए दोपहर का भोजन न बनवाना शिक्षकों व लिपिक को भारी पड़ा

मिडडे मील न बनने पर निलंबन की संस्तुति : बच्चों के लिए दोपहर का भोजन न बनवाना शिक्षकों व लिपिक को भारी पड़ा

जासं, इलाहाबाद : बच्चों के लिए दोपहर का भोजन न बनवाना शिक्षकों व लिपिक को भारी पड़ गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सबके निलंबन की संस्तुति करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया है। वहीं विद्यालय में छात्र संख्या कम होने पर सारे शिक्षकों व प्रबंधन से जवाब मांगा गया है, उचित जवाब नहीं मिलने पर स्कूल की ग्रांट रोकने की कार्रवाई की जाएगी। मामला डीएवी इंटर कालेज मीरापुर का है।

जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव गुरुवार को अचानक विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाचार्य का काम देख रहे भगवान प्रसाद सिन्हा बिन बताए गायब मिले। जानकारी लेने पर पता चला कि स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील नहीं बना। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए भगवान प्रसाद, एमडीएम प्रभारी जगदीश प्रसाद व लिपिक पीयूष कुमार का वेतन रोककर निलंबन की संस्तुति कर दी। साथ ही विद्यालय में छात्र संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। पूरे विद्यालय में मात्र 121 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 58 उपस्थित मिले। मौजूद छात्रों के पढ़ाई का स्तर निम्न पाया गया। डीआइओएस ने सारे शिक्षकों व प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है। कहा कि उचित जवाब न मिलने पर विद्यालय की ग्रांट रोक दी जाएगी।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments