नवोदय स्कूल के नाश्ते में मरी छिपकली, दर्जन बच्चे बीमार : अफसरों से विद्यार्थियों ने तमाम गंभीर शिकायतें कीं।
लखनऊ। एटा के बीगौर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार सुबह नाश्ता करने के दौरान दर्जन भर बच्चे बीमार पड़ गए। कई को उल्टियां आईं और उन्होंने घबराहट तथा चक्कर आने की शिकायत की। बाद में नाश्ते के लिए बनाए गए पुलाव में मरी छिपकली पाई गई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया।
नवोदय विद्यालय में सुबह मीनू के मुताबिक पुलाव बनाया गया था। नाश्ते के दौरान एक बच्चे की प्लेट में पुलाव में मरी छिपकली नजर आई। थोड़ी ही देर में कई को उल्टी, चक्कर और घबराहट महसूस होने लगी। सूचना पर एसडीएम सदर अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर, रसोईघर आदि का निरीक्षण किया। चिकित्सकों की टीम बुलाकर बच्चों का इलाज कराया। इलाज के बाद बच्चों की हालत सामान्य है।
अक्सर खाने में पड़ जाते हैं कीड़े
अफसरों से विद्यार्थियों ने तमाम गंभीर शिकायतें कीं। बताया कि खाना बनाने में कोई सावधानी और स्वच्छता नहीं बरती जाती, जिसके चलते अक्सर खाने में कीड़े-मकोड़े, मकड़ी आदि निकलती रहती हैं।
पुलाव और तेल के नमूने लिए
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बचे हुए पुलाव और सरसों के तेल के नमूने लिए।
दिया जाएगा नोटिस
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय की रसोई में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। इसे लेकर विद्यालय प्रशासन को नोटिस जारी किया जाएगा।
डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट
एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण में लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी गई है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
1 Comments
नवोदय स्कूल के नाश्ते में मरी छिपकली, दर्जन बच्चे बीमार : अफसरों से विद्यार्थियों ने तमाम गंभीर शिकायतें कीं।
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/blog-post_330.html